लखनऊ। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने कलेक्ट्रेट स्थित लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ में अधिवक्ताओं को श्री अखिलेश यादव की अपील वितरित कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
एमपी विधानसभा के पूर्व अपर सचिव और अन्य के खिलाफ ED की कार्रवाई, सवा करोड़ की संपत्ति जब्त
प्रचार अभियान में लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री श्री जितेंद्र सिंह यादव जीतू के साथ सर्वश्री मिर्जा जफर अली बेग, परवेज खान, एस. पी. सिंह, राम मिलन यादव, अब्दुल वकील, एस के बाजपेई, दिग्विजय सिंह, आलोक शर्मा, एजाज अहमद, सुधीर यादव, आमिर सिद्दीकी, अजय सिंह, मनोज वर्मा, अब्दुल मोगनी खान, मो.शादाब, मो.दानिश, ए.के. सक्सेना, विकास सिंह, अन्नू यादव, अनवार अली सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
शिवमंदिर में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने पूजा की
आज राजधानी लखनऊ के उत्तरी विधानसभा में डालीगंज स्थित प्रसिद्ध शिवमंदिर में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने पूजा-अर्चना कर 2022 में श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के लिए प्रार्थना किया। इस अवसर पर श्री कैलाश शंकर शुक्ला, भी उपस्थित रहे।
जम्मू-कश्मीर को लेकर अमित शाह ने की बैठक, मौजूदा हालात और विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा
सुश्री पूजा शुक्ला को विजयी बनाने की अपील
श्री राजेन्द्र चौधरी ने उत्तरी विधानसभा प्रत्याशी सुश्री पूजा शुक्ला को विजयी बनाने की अपील की। डालीगंज चौराहे के समीप आम जनता और व्यापारियों के बीच प्रचार करते हुए श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खुशहाली और तरक्की श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही संभव है।
सपा सरकार में सभी वर्गों का सम्मान होगा
समाजवादी सरकार बनने पर समाज के सभी वर्गो का सम्मान और अधिकार सुनिश्चित होगा। नौजवानों को रोजगार, महिला सुरक्षा और व्यापारियों के कल्याण हेतु समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है। समाजवादी पार्टी की जनहितैषी और कल्याणकारी नीतियों के प्रति आम जनता में भरोसा है। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास को अवरुद्ध कर दिया है।
अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट : कहा- बीजेपी की हार तय, ‘कमल’ के बूथों पर नाचेंगे भूत
प्रचार अभियान में इन लोगों ने लिया हिस्सा
इस अवसर पर डालीगंज में शहर उत्तरी विधानसभा प्रत्याशी सुश्री पूजा शुक्ला के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी के साथ सर्वश्री मुकेश शुक्ला, प्रो0 रमेश दीक्षित, अतहर हुसैन, रामसागर यादव, यामीन खान, आलोक यादव, मुन्नी लाल राठौर पूर्व पार्षद, शर्मिला महाराज, सतीश द्विवेदी, वैभव मिश्रा, सरदार पीयूष शरण सिंह, चंद्रशेखर पराशर, अबुल अजीम, रंजीत सिंह, संदीप गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, दिलशाद अहमद, आर्यन मिश्रा, अब्दुल फैजी, सुमित वाल्मीकि, मदन गोपाल शुक्ला, अमित द्विवेदी, राजीव शुक्ला, दीपक शुक्ला, वैभव बाजपेयी सहित अन्य प्रमुख लोगों ने प्रचार अभियान में हिस्सा लिया।