बांदा।
बांदा जनपद के मवई बुजुर्ग गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में इन दिनों भक्तिमय माहौल बना हुआ है। यहां चल रही दिव्य श्री राम कथा के छठवें दिन प्रसिद्ध कथावाचक लोकेंद्र दास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को भक्ति, ज्ञान और जीवन मूल्यों से ओत-प्रोत राम कथा का रसपान कराया।
कथा के दौरान लोकेंद्र दास जी महाराज ने भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन की झांकी प्रस्तुत करते हुए बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का चरित्र सिर्फ भक्ति नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाता है। उन्होंने रामचरितमानस के प्रसंगों के माध्यम से परिवार, समाज और मानवता के प्रति कर्तव्यभाव को विस्तार से समझाया।
समाज को नशा मुक्ति का संदेश
कथा की विशेषता रही कि इस अवसर पर उन्होंने समाज को नशा मुक्ति का गहरा और प्रभावी संदेश दिया।
महाराज जी ने कहा—
“नशा व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देता है। यह सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी बर्बाद कर देता है। राम भक्ति का सच्चा मार्ग वही है जो स्वयं को बुराइयों से दूर रखते हुए समाज को भी सही दिशा दे।”
उन्होंने सिगरेट, तंबाकू, शराब और अन्य मादक पदार्थों से दूरी बनाने की अपील करते हुए युवाओं से नशामुक्त समाज निर्माण में योगदान का आह्वान किया।
महंत परमेश्वर दास के संरक्षण में आयोजन
यह दिव्य राम कथा श्री श्री 1008 परमेश्वर दास महंत, कुरसेजा धाम के संरक्षण में आयोजित की जा रही है। धार्मिक आयोजन के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कथा स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचकर प्रभु श्रीराम की महिमा का श्रवण कर रहे हैं।
सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी
कथा के छठवें दिन कमल भाई, अंकुश दीक्षित, आरपी सिंह, शैलेंद्र सिंह, कामता सिंह, रामकिशोर सिंह पट्टीदार, बच्चा सिंह, अर्जुन यादव, निरंजन, राजेंद्र, गौरव, संजय, अंकुर सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे। सभी ने कथा के आध्यात्मिक वातावरण में डूबकर भक्ति रस का आनंद लिया।
BYTE – परमेश्वर दास महंत, कुरसेजा धाम
“भक्तों को राम कथा के साथ सामाजिक चेतना भी दी जा रही है। नशा मुक्त जीवन ही सच्ची राम भक्ति है…”
आगे भी जारी रहेगा दिव्य आयोजन
दिव्य राम कथा का यह धार्मिक आयोजन निरंतर आगे भी जारी रहेगा। आयोजकों के अनुसार आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है। स्थानीय ग्रामीणों से लेकर आसपास के क्षेत्रों के भक्त भी कथा सुनने भारी संख्या में पहुंच रहे हैं, जिससे पूरा परिसर भक्ति, शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal