Monday , December 8 2025

औरैया के दिबियापुर में घंटों तक लगने वाले जाम ने बढ़ाई नगरवासियों की परेशानी ?????

बड़ी खबर: 

रिपोर्ट – विकास अवस्थी, जिला संवाददाता, औरैयl

औरैया जनपद के औद्योगिक नगर दिबियापुर में जाम की समस्या दिनों-दिन विकराल रूप लेती जा रही है। रोजाना लगने वाले घंटों के जाम ने न केवल स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, बल्कि राहगीरों, दुकानदारों, स्कूल के बच्चों और बुजुर्गों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नहर पुल के पास पुलिया न बनने से सकरा हुआ मार्ग

स्थानीय लोगों के अनुसार नहर पुल के पास पुलिया का निर्माण न होने से सड़क अत्यंत संकरी हो गई है। यह स्थान जाम का सबसे बड़ा कारण बन चुका है। दोपहिया और चौपहिया वाहनों के बीच बड़े वाहनों के फंसने से कई-कई घंटों तक जाम लगा रहता है।

सड़क किनारे ठेलों से बाधित हो रहा आवागमन

जाम बढ़ने की दूसरी बड़ी वजह दोनों ओर अवैध रूप से लगे ठेले और खोखे हैं। दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण से वाहनों की आवाजाही और भी बाधित हो जाती है। सड़क का आधा हिस्सा ठेलों से घिरा होने के कारण वाहनों को निकलने में भारी दिक्कत होती है।

सहलगी सीजन में बारातें घंटों तक फंसी रहीं

सहलगी सीजन में बारातियों को भी जाम का सामना करना पड़ा। कई बारातें घंटों जाम में फंसकर परेशान हुईं। लोगों ने बताया कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को जाम में फंसे रहना पड़ा, जिससे भारी असुविधा हुई।

भगवतीगंज में ऑटो की लापरवाही से बिगड़ता ट्रैफिक

भगवतीगंज क्षेत्र में ऑटो चालकों की अव्यवस्थित आवाजाही भी जाम का बड़ा कारण है। मनमानी ढंग से चलने वाले ऑटो वाहनों ने लोगों के लिए निकलना मुश्किल कर दिया है। कई बार ऑटो एक-दूसरे के बीच ऐसे फंस जाते हैं कि ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो जाता है।

ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड नदारद, व्यवस्था ध्वस्त

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस अक्सर मौके से नदारद रहती है। होमगार्ड के जवान भी सड़क पर मुश्किल से दिखाई देते हैं, जिससे पूरे नगर की ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है।
परिणामस्वरूप छोटे-छोटे जाम देखते ही देखते बड़े जाम में बदल जाते हैं।

थाना अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया

दिबियापुर थाना अध्यक्ष रुद्र प्रताप नारायण तिवारी अपनी टीम के साथ कई बार मौके पर पहुंचे और जाम हटवाकर लोगों को राहत दिलाई। हालांकि लोगों का कहना है कि यह समाधान अस्थायी होता है और कुछ समय बाद जाम की समस्या फिर शुरू हो जाती है।

लोगों की अधिकारियों से लगातार मांग – जाम से स्थायी मुक्ति दिलाई जाए

नगरवासियों ने नगर पालिका, ट्रैफिक विभाग और प्रशासन से बार-बार गुहार लगाई है कि दिबियापुर की भीषण ट्रैफिक समस्या से जल्द से जल्द राहत दिलाई जाए।
स्थानीय नागरिकों का दावा है कि यदि पुलिया निर्माण, अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती पर ध्यान दिया जाए तो जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो सकती है।

Check Also

झाँसी में सनातन एकता महासमिति ने गौ सेवा व ‘गंगा–नदी बचाओ’ अभियान का शुभारंभ किया

ChatGPT said: लोकेशन – झाँसीरिपोर्ट – राजकुमार शर्मामो. – 9926299144 झाँसी में सामाजिक एवं पारंपरिक …