Monday , December 15 2025

एक दिवसीय लखनऊ दौरे पर राजनाथ सिंह, विकास योजनाओं की देंगे सौगात

लखनऊ। देश के रक्षा मंत्री और राजधानी लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को लखनऊ आ रहे हैं. वह राजधानी वासियों को विकास से जुड़ी कई योजनाओं की सौगात देंगे.

श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल

इसके साथ ही देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पूर्व सीएम कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।

अपर मुख्य सचिव के निजी सचिव की आत्‍महत्‍या के मामले में सुसाइड नोट बरामद

विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

राजनाथ सिंह चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग स्थल पर आयोजित समारोह में तमाम विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

किसान पथ का आमजन के लिए होगा लोकार्पण

जानकारी के अनुसार, 11 किमी लंबे और 280 करोड़ की लागत से बने किसान पथ का आमजन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकार्पण करेंगे.

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में 4 लुटेरे, चोरी का सामान बरामद

चौक फ्लाईओवर का होगा शिलान्यास

इसके साथ ही 2.5 किमी लंबे और 142.66 करोड़ रुपये की लागत से बने चौक फ्लाईओवर का आमजन के लिए लोकार्पण किया जाएगा.

1,710 करोड़ रुपये की 180 परियोजनाओं का लोकार्पण

राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1,710 करोड़ रुपये की 180 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

कुपोषण से निपटने के लिए हजारों माताओं को मगज के लड्डू बंटवाएंगे- अमित शाह

सीएम योगी समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, कानून मंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे.

राजधानी को मिलने वाली सौगात में कुल 396.1605 करोड़ की 90 परियोजनाओं का शिलान्यास तो कुल 1313.5226 करोड़ रुपये की 90 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा.

UP Cabinet Expansion: केंद्र की तरह योगी मंत्रिमंडल में भी जातीय-क्षेत्रीय संतुलन साधेगी सरकार, शामिल हो सकते ये सात चेहरे

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …