गौतमबुद्धनगर। देश और राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सतर्क है।
आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना उद्देश्य
जिसको लेकर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशानुसार आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बैठक की गई।
कोयले की किल्लत से यूपी में मंडराया संकट, बंद होने के कगार पर बिजली उत्पादन की कई इकाइयां
बता दें कि, डीसीपी सेंन्ट्रल नोएडा हरीश चंद्र द्वारा एडीसीपी सेंट्रल नोएडा अंकुर अग्रवाल व समस्त एसीपी सेंट्रल नोएडा की मौजूदगी में पुलिस मुख्यालय सूरजपुर पर एसपी सिटी गाजियाबाद निपुण अग्रवाल के साथ बॉर्डर मीटिंग की गई।
जिसमें दोनों जिलों के अपराधियों को लेकर और उनकी गतिविधियों के सम्बन्ध में कार्यवाही करने के सम्बन्ध में बात की गयी।
कोयले की किल्लत से यूपी में मंडराया संकट, बंद होने के कगार पर बिजली उत्पादन की कई इकाइयां
इसके साथ ही कमिश्ररेट और जिले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी बॉर्डर को क्रॉस कर भाग जाते है, जिसके दृष्टिगत इस प्रकार के अपराधियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु संयुक्त रूप से बॉर्डर चैकिंग अभियान चलाकर अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की बात की गई।
वहीं कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर बॉर्डर से सम्बन्धित संवेदनशील स्थानों पर पिकेट ड्यूटी बढाने को लेकर चर्चा की गयी।
Lucknow : गोल्फ क्लब के दोबारा अध्यक्ष चुने गए मुकुल सिंघल, नवनीत सहगल को 146 वोटों से हराया
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal


