चंडीगढ़। कांग्रेस ने शुक्रवार को पंजाब के लिए अपना 13 पॉइंट का घोषणापत्र जारी किया. अपने इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने पंजाब की जनता से कई बड़े वादे किए हैं.
जम्मू-कश्मीर को लेकर अमित शाह ने की बैठक, मौजूदा हालात और विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा
लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा
घोषणापत्र में कांग्रेस ने सरकार बनते ही एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. इसके अलावा पार्टी ने केबल की मोनोपली तोड़ने, मुफ्त सिलेंडर, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ सेवाएं देने का भी वादा किया है.
सीएम चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू रहे मौजूद
चंडीगढ़ में घोषणापत्र जारी करने के दौरान मंच पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, प्रभारी हरीश चौधरी और पवन खेड़ा मौजूद रहे.
अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट : कहा- बीजेपी की हार तय, ‘कमल’ के बूथों पर नाचेंगे भूत
कांग्रेस ने क्या क्या वादे किए हैं?
• केबल की मॉनिपली तोड़ना, केबल के रेट को 400 से 200 लाएंगे.
• 1100 रुपये महीना और आठ सिलेंडर साल में महिलाओं को फ्री में.
• सरकार बनते ही एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी. पांच साल में पांच लाख लोगो को नौकरी.
• बुजुर्गों की पेंशन 3100 की जाएगी
• हर कच्चे मकान को पक्का करेंगे.
• सरकारी स्कूलों में फ्री में शिक्षा देंगे और सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से अच्छा करेंगे.
• फ्री हेल्थ सर्विस देंगे.
• सरकार तिलहन, मक्का और दाल की पूरी फसल खरीदेगी.
• 12वीं पास करने वाली लड़कियों को 20 हजार और कंप्यूटर देंगे.
• मनरेगा के तहत 150 दिनों की मजदूरी देंगे और दैनिक मजदूरी 350 से कम नहीं होने देंगे.
• स्टार्ट अप को 2 लाख से 12 लाख तक ब्याज मुक्त लोन देंगे.
• घरेलू और लघु उद्योग के लिए 2 से 12 लाख का ब्याज मुक्त लोन
• इंस्पेक्टर राज को खत्म करेंगे
• सरकार आपके द्वार
• सरकारी कागजातों की डोर स्टेप डिलिवरी: चन्नी सरकार आपके द्वार
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal