रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल पर एफआईआर दर्ज होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. चाहे वो मेरे 86 साल के पिता ही क्यों न हों.
लखनऊ से आजमगढ़ पहुंचे अवनीश अवस्थी, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण
सीएम के पिता ने कही थी आपत्तिजनक बात
छत्तीसगढ़ सरकार हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग हर समुदाय के लोगों के सम्मान करती है. दरअसल, सीएम के पिता ने ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी.
नंद कुमार बघेल के बयान से ब्राह्मण समाज में आक्रोश
नंद कुमार बघेल के बयान के बाद से ब्राह्मण समाज आक्रोशित है. विपक्षी पार्टी बीजेपी लगातार नंद कुमार बघेल के बयान की कड़ी निंदा कर रही है और विरोध प्रदर्शन कर रही है.
बिकरू कांड में बड़ी कार्रवाई, जय बाजपेई और प्रशांत शुक्ला पर लगा NSA
नंद कुमार बघेल के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
शनिवार को एक रैली में नंद कुमार बघेल के पुतले को घसीटा गया और लात घूसे मारे गए. लोग नंद कुमार बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की रही थी. इसके बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एफआईआर दर्ज करने का आदेश देना पड़ा.
ये पिता और बेटे का आपसी समझौता- पूर्व सीएम
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के ख़िलाफ़ FIR दर्ज होने पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह बोले ये पिता और बेटे में आपसी समझौता है।
पूरे देश के ब्राह्मण समाज का अपमान
ये तो अजीब बात है की बेटा मुख्यमंत्री है और पिता इस तरह की बात करते हैं। ये केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश के ब्राह्मण समाज का अपमान है।
सीएम के पिता ने कहा था ब्राह्मण विदेशी हैं , इन्हें भगाना है।
नंद कुमार बघेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 505- समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने और धारा 153 ए के तहत सामाजिक तनाव बढ़ाने वाला बयान देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक जंग चुनावी मैदान में.. तो दूसरी सोशल मीडिया पर लड़ेगी उत्तराखंड भाजपा, लिया ये संकल्प ?
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal