Friday , December 5 2025

Chhath Puja 2025: पारंपरिक कद्दू-भात प्रसाद की आसान रेसिपी, स्वाद और श्रद्धा दोनों में खास

Chhath Puja Recipe: छठ पूजा का महत्व काफी ज्यादा होता है. साथ ही ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि पारंपरिक प्रसाद जरूर बनाते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं कि आप कैसे छठ पर कद्दू भात आसानी से बना सकते हैं.

Chhath Puja Traditional Recipe: छठ पूजा बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख लोक पर्व है, जिसमें सूर्य देव और छठी माई की पूजा की जाती है. इस दिन व्रती (उपवासी) अरघ्य देने से पहले कद्दू-भात और चना दाल का प्रसाद बनाते हैं. यह व्यंजन सात्विक होता है बिना लहसुन-प्याज के, और शुद्ध देसी घी में तैयार किया जाता है. इसका स्वाद सरल, पौष्टिक और पारंपरिक होता है, जो पूजा की पवित्रता को और बढ़ा देता है.

इस तरह बनाएं कद्दू भात रेसिपी | Kaddu Bhat Recipe

सामग्री

  • कद्दू (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ) – 500 ग्राम
  • सरसों का तेल – 2 टेबल स्पून
  • मेथी दाना – ¼ टी स्पून
  • हरी मिर्च – 2 (चीरी हुई)
  • हल्दी पाउडर – ½ टी स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – ½ टी स्पून
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • गुड़ – 1 टी स्पून (स्वाद संतुलन के लिए)
  • पानी – ½ कप
  • भात (चावल) के लिए
  • चावल – 1 कप
  • पानी – 2 कप
  • देसी घी – 1 टेबल स्पून
  • नमक – स्वाद अनुसार

बनाने की विधि

कद्दू बनाने के लिए आप सबसे पहले कढ़ाई में सरसों का तेल गरम करें और उसमें मेथी दाना डालें. जब मेथी दाना भूरा हो जाए, तब हरी मिर्च डालकर कुछ सेकंड भूनें. अब इसमें कटे हुए कद्दू के टुकड़े डालें और हल्दी, नमक व लाल मिर्च पाउडर डालें. थोड़ा-सा पानी डालकर ढक दें और धीमी आंच पर पकाएं. जब कद्दू नरम हो जाए, तब उसमें थोड़ा गुड़ डालें और हल्के हाथ से मिलाएं. कुछ मिनट तक पकाकर गैस बंद कर दें. कद्दू की मीठी-नमकीन सब्जी तैयार है.

भात (चावल) बनाने की विधि

चावल को धोकर 10 मिनट तक भिगो दें. एक बर्तन में घी गरम करें और भीगे हुए चावल डालकर हल्का भूनें. अब पानी और नमक डालें, ढककर मध्यम आंच पर पकाएं. जब चावल पूरी तरह पक जाए, गैस बंद कर दें.

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …