Wednesday , October 30 2024

CBI ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को कस्टडी में लिया, 100 करोड़ की वसूली का मामला

मुंबई। CBI में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को अपनी कस्टडी में लिया. आर्थर रोड जेल के अधिकारी ने कहा कि, अनिल देशमुख को एक घंटे पहले ही CBI लेकर गई है. इससे पहले वह इससे पहले ED की कस्टडी में थे.

ADG सुरक्षा विनोद कुमार ने श्रीकृष्ण जन्म स्थान और ईदगाह की सुरक्षा का किया निरीक्षण

देशमुख ED की कस्टडी में थे और सेशन कोर्ट ने उनकी कस्टडी CBI को देने का आदेश दिया था. इसी आदेश को चैलेंज करते हुए देशमुख ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. देशमुख के वकील आज दोपहर को जस्टिस प्रकाश नाइक के बेंच के सामने अपनी याचिका सुनवाई के लिए के जाने की कोशिश करेंगे.

रेस्टोरेंट से कथित वसूली का आरोप

आपको बता दें कि कथित ट्रांसफर पोस्टिंग और बार रेस्टोरेंट से कथित वसूली का आरोप अनिल देशमुख पर पूर्व पूलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने लगाया था. इसके बाद ही सिंह ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसी बिच वकील जयश्री पाटिल ने भी कोर्ट में याचिका दायर कर सिंह के आरोपों की जांच की मांग की थी.

CM योगी ने मंत्रियों से 1 हफ्ते में मांगा प्रैक्टिकल ऐक्‍शन प्‍लान, 100 दिन की कार्ययोजना का देखा प्रेजेंटेशन

जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की जांच के आदेश CBI को दिए थे और कहा था कि जांच के दौरान अगर उन्हें लगे की मामला बनता है तो वो FIR दर्ज कर सकते हैं. इसके बाद CBI ने अनिल देशमुख समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

Check Also

हे भगवान! अब अखनूर में आतंकी हमला; Indian Army की एंबुलेस पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, पढ़ें ताजा अपडेट

Akhnoor Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। गांदरबल के …