Friday , December 5 2025

बुलंदशहर में दर्दनाक हत्या: छत पर सोते युवक की गला रेतकर हत्या, गांव में फैली सनसनी

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। थाना अगौता क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गढ़िया में देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान नानक के रूप में हुई है, जो हलवाई का काम करता था। इस जघन्य वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नानक रोज की तरह रात में अपने घर की छत पर सो रहा था। सुबह जब उसकी पत्नी उठी तो उसने नानक को लहूलुहान हालत में मृत पाया। उसके गले पर धारदार हथियार से किए गए गहरे वार के निशान थे, जिससे यह साफ हो गया कि उसकी हत्या बेहद क्रूरता से की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना अगौता पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी सबूत इकट्ठा किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

एसपी सिटी बुलंदशहर शंकर प्रसाद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, “मामला बहुत गंभीर है। प्रथम दृष्टया यह रंजिशन हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हैं और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव के लोग भी इस हत्या से स्तब्ध हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नानक एक मेहनती और सीधा-सादा व्यक्ति था, जिसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस अब हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है — चाहे वह निजी रंजिश हो या कोई पुरानी अदावत।

इस जघन्य हत्या ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, और ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

(यह रिपोर्ट लगातार अपडेट की जा रही है, आगे की जानकारी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।)

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …