Friday , December 5 2025

बुलंदशहर से सनसनीखेज वारदात: भांजे की हथौड़े से हत्या कर थाने पहुंची मामी, बोली — ‘भांजा डाल रहा था इज्जत पर हाथ’

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले के शिकारपुर कस्बे में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक महिला ने अपने ही भांजे की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर खुद ही थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस भी उस वक्त हैरान रह गई जब महिला ने अपने अपराध की पूरी कहानी थाने में बताई।

घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गंज सादात की है, जहां आरोपी महिला रुखसाना ने अपने 35 वर्षीय भांजे इमरान की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, रुखसाना ने गुस्से में आकर घर के अंदर ही हथौड़े से कई वार कर इमरान की जान ले ली। हत्या के बाद आरोपी महिला सीधे शिकारपुर थाने पहुंची और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

थाने में पहुंची रुखसाना ने पुलिस को बताया कि उसका भांजा इमरान लगातार उसकी “इज्जत पर हाथ डालने की कोशिश” कर रहा था। कई बार समझाने के बावजूद जब वह नहीं माना, तो उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया।

पुलिस को सूचना मिलते ही शिकारपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ शिकारपुर ने बताया कि घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल हुआ हथौड़ा बरामद कर लिया गया है और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारी घरेलू विवाद, मानसिक तनाव और आत्मरक्षा जैसे तमाम पहलुओं पर भी जांच में जुटे हैं। मोहल्ले में इस घटना से सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग भी हैरान हैं कि एक महिला ने इतने निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

लोकेशन: शिकारपुर, ज़िला बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश)
पीड़ित: इमरान (35 वर्ष)
आरोपी: रुखसाना (मामी)
घटना का कारण: कथित रूप से छेड़छाड़ और सम्मान पर हमला
पुलिस कार्रवाई: आरोपी हिरासत में, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जांच जारी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …