बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र में मंगलवार की रात एक दर्दनाक घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस की घेराबंदी के दौरान प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को गोली मार दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।
घटना 20 सितंबर की है, जब मुजफ्फरनगर निवासी नाबालिग प्रेमिका और हरिद्वार निवासी उसका प्रेमी घर से भागकर डिबाई आए थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने डिबाई के मोहल्ला सराय किशन चंद में दो दिन पहले ही किराए पर मकान लिया था।
रात के समय नाबालिग के रिश्तेदारों के साथ मुजफ्फरनगर पुलिस भी उनकी बरामदगी के लिए मौके पर पहुंची थी। पुलिस के करीब आते ही प्रेमी युगल ने यह सनसनीखेज कदम उठाया।
घटना की जानकारी मिलने पर बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
बुलंदशहर पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुई परिस्थितियों की जांच जारी है। घटना रात करीब 3 बजे हुई और इससे स्थानीय लोगों में भी भय और चिंता का माहौल है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal