रिपोर्टर : दीपक पंडित
लोकेशन : बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। गुलावठी थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गौकश गैंग के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो कुख्यात गौकश— यूनुस उर्फ चीनी और जावेद उर्फ मुर्गा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
गौकशी की फिराक में थे दोनों आरोपी, पुलिस ने दबोचा
जानकारी के अनुसार, गुलावठी पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि कुछ गौकश ईसापुर रोड पर आवारा गौवंशों को पकड़कर गौकशी करने की फिराक में घूम रहे हैं।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए।
आधा-आधा दर्जन मुकदमों में वांछित थे दोनों गैंगस्टर
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बेहद शातिर और सक्रिय गौकश हैं।
-
यूनुस उर्फ चीनी और जावेद उर्फ मुर्गा
-
मूलतः हापुड़ और अलीगढ़ के रहने वाले
-
दोनों पर अलीगढ़, हापुड़ और बुलंदशहर जिलों में लगभग आधा-आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं
-
पहले भी गौकशी, गौवंश तस्करी और अवैध हथियार रखने के मामलों में जेल जा चुके हैं
पुलिस के अनुसार, यह गैंग लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था और लगातार पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था।
गौकशी के उपकरण, तमंचे और बाइक बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से गैंग के पास से भारी मात्रा में सामान बरामद किया।
बरामदगी में शामिल—
-
गौकशी के उपकरण
-
दो तमंचे
-
जिंदा कारतूस
-
एक बाइक
यह बरामदगी इस बात की पुष्टि करती है कि आरोपी गौकशी की योजना बनाकर आए थे।
ईसापुर रोड पर घायल अवस्था में धर दबोचे आरोपित
गुलावठी पुलिस की टीम ने तेजी से घेराबंदी कर दोनों को ईसापुर रोड पर ही दबोच लिया। घायल होने के कारण बदमाश भाग नहीं सके और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
फिलहाल दोनों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारी का बयान
सीओ सिकंदराबाद भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि
“दोनों गैंगस्टर गौकशी के इरादे से घूम रहे थे। पुलिस को देखते ही फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में उन्हें पैर में गोली लगी है। इनके पास से तमंचे, कारतूस और गौकशी के उपकरण मिले हैं। इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal