Friday , December 5 2025

बुलंदशहर ब्रेकिंग: खुर्जा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो अपराधी गोली लगने से घायल

बुलंदशहर/खुर्जा।
कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार देर शाम चोला रोड स्थित पीला बम्बा के पास एक बड़ा एनकाउंटर हुआ। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख तीन संदिग्ध युवक मौके से भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया, जिसके बाद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाला और कई राउंड गोलियां चलीं।

मुठभेड़ में दो बदमाश—मुकेश उर्फ मूला और पवन—पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरा बदमाश युवराज उर्फ डॉन को पुलिस ने कॉम्बिंग कर पकड़ लिया। घायल अपराधियों को उपचार के लिए खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

🔹 अर्जुन पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला — इन बदमाशों पर था शक

बताया जा रहा है कि यह वही गैंग है जिसने खुर्जा में कल दिनदहाड़े अर्जुन नाम के युवक पर तीन गोलियां दागकर फरार हो गया था। पुलिस इनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ा गया।

🔹 भारी मात्रा में हथियार बरामद

मौके से पुलिस ने बरामद किए—

  • 1 मोटरसाइकिल

  • 2 तमंचे (315 बोर)

  • 2 खोखा कारतूस

  • 2 जिंदा कारतूस

मुठभेड़ की सूचना पर आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

🔹 पुलिस का बयान

सीओ खुर्जा शोभित कुमार अत्री ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस पर अचानक फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। घायल बदमाश गंभीर मामलों में वांछित हैं। बाकी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

पूरी घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

Check Also

बदायूं में यूरिया खाद को लेकर हाहाकार: सचिव की मनमानी से परेशान किसान, दवाई की बोतल खरीदने पर हो रहे मजबूर

ChatGPT said: रिपोर्ट — संवाददाता मुनेन्द्र शर्मालोकेशन — बदायूंबदायूं। जिले में रबी सीजन की शुरुआत …