Friday , December 5 2025

BSP सुप्रीमो का अखिलेश पर तंज, बोलीं- विकास के लिए विदेशी दौरे नहीं विजन जरूरी है

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए बार-बार विदेशी दौरे करना नहीं बल्कि विजन जरूरी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव विधानसभा अध्यक्ष के विदेश भ्रमण की आड़ लेकर अपनी उन कमियों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं जिनके लिए भाजपा उन्हें अक्सर निशाना बनाती रही है।

मायावती ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए सही सोच व विजन जरूरी है जो कि बिना विदेशी दौरों के भी संभव है। जिस तरह दंगा, हिंसा व अपराध-मुक्ति के लिए मजबूत इच्छाशक्ति जरूरी है ठीक उसी तरह विकास के लिए संकीर्ण नहीं, सही सोच जरूरी है।

बसपा नेता ने अखिलेश यादव के मंगलवार को विधानसभा में दिए गए बयान पर ट्वीट किया है। अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर मैं विदेश न जाता तो लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे जैसा विश्वस्तरीय एक्सप्रेस वे कभी न बना पाता।

मायावती यूपी चुनाव में बसपा की करारी हार पर सपा पर लगातार हमलावर हैं। उनका कहना है कि मुसलमानों ने सपा को वोट किया जिससे भाजपा को सत्ता में आने में मदद मिली।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …