Friday , December 5 2025

Kannauj: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा ऐलान — कन्नौज बनेगा ‘मॉडल जिला’, पीएचसी विकास का नया मॉडल बनेगा पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण

कन्नौज:
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कन्नौज में एक भव्य जनसभा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं और विकास को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि कन्नौज जिले की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) को मॉडल बनाकर पूरे प्रदेश में इसी तर्ज पर PHC विकसित की जाएंगी

ब्रजेश पाठक ने कहा, “कन्नौज हमारी सरकार की प्राथमिकता में है। इसे हम हर स्तर पर मॉडल जिला बनाएंगे।” उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “सपा सरकार ने केवल इमारतें खड़ी कीं, लेकिन न तो पद सृजित किए और न ही संसाधन दिए। भाजपा सरकार ने जहां से काम रुका था, वहीं से नई ऊर्जा के साथ उसे आगे बढ़ाया है। अब प्रदेश की हर PHC में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

डिप्टी सीएम ने बताया कि कन्नौज मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल के लिए जल्द ही नियुक्तियां शुरू होंगी, जिससे जिले और आसपास के मरीजों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में तेज़ी से काम कर रही है।

ब्रजेश पाठक ने यह भी कहा कि विकास के मोर्चे पर उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर वन बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इस मौके पर मंच से बोलते हुए उन्होंने मंत्री असीम अरुण के पिता स्वर्गीय श्रीराम अरुण की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डिप्टी सीएम खैरनगर स्थित उनके स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि “श्रीराम अरुण जी का जीवन समाज सेवा और शिक्षा को समर्पित रहा है, हम उनके आदर्शों से प्रेरणा लेते हैं।”

जनसभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कन्नौज की जनता ने पूरे जोश के साथ ‘मी. डिप्टी सीएम’ के संबोधन को सुना, और उनकी ‘कन्नौजी बोली’ में दिए गए संबोधन ने सभा में अलग ही उत्साह भर दिया।

ब्रजेश पाठक के इस दौरे से न सिर्फ कन्नौज में विकास की नई उम्मीदें जगी हैं, बल्कि यह संकेत भी मिला है कि प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में स्वास्थ्य और बुनियादी विकास के क्षेत्र में नई मिसालें कायम करने वाली है।


📌 प्रमुख घोषणाएं:

  • कन्नौज PHC मॉडल पर पूरे प्रदेश में विकसित होंगी नई PHC

  • कन्नौज को बनाया जाएगा ‘मॉडल जिला’

  • मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल के लिए जल्द होंगी नियुक्तियां

  • सपा सरकार पर निशाना: “सिर्फ बिल्डिंग बनाई, संसाधन नहीं दिए”

  • विकास के मोर्चे पर यूपी बनेगा देश में नंबर वन

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …