Friday , December 5 2025

Bihar Election: आज 26 जिलों के 42 नगरपालिकाओं में 148 पदों पर आएगा रिजल्ट, पहली बार ई-काउंटिंग भी

राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतगणना केन्द्र पर प्राप्त परिणाम का संधारण, मतगणना सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के माध्यम से वरीय पदाधिकारी के देख रेख में कराया जाएगा।

मतगणना की सांकेतिक तस्वीर।

आज 26 जिलों के 42 नगरपालिकाओं में 148 पदों पर प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला हो जाएगा। इसमें से 97 पदों पर आम चुनाव हुए थे और 51 पदों पर उपचुनाव हुए थे। इन सभी पदों के लिए मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि बिहार में पहली बार हुई ई-वोटिंग की गिनती भी आज हो रही है। देश में ऐसा पहली बार हो रहा है। मतदाता और अभ्यर्थी राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट से मतदाता कॉर्नर एवं अभ्यर्थी कॉर्नर में स्थित “निर्वाचन परिणाम” लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, नगरपालिका आम/उप निर्वाचन, 2025 की मतगणना 30 जून को सुबह 08.00 बजे से निर्धारित है। कुल 41 मतगणना केन्द्र अनुमंडल स्तर पर बनाये गये हैं एवं सभी मतगणना केन्द्रों पर वेब कैमरा द्वारा ईवीएम (सी.यू.) से प्राप्त ऑकड़ों का रिकार्डिंग भी किया जाना है एवं समस्त प्रक्रिया की वेबकास्टिंग भी की जा रही है।

राज्य निर्वाचन आयोग पूर्व कि भाती ही ओसीआर से मतगणना करा रही है OCR यानी ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन तकनीक के माध्यम से हर EVM पर लगाया जाता है एक विशेष कैमरा, जो AI सॉफ़्टवेयर से जुड़कर करता है बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के हर वोट की गिनती तेज़, सटीक और पारदर्शी तरीके से। साथ ही निर्वाचन परिणाम स्वतः प्रदर्शित होते हैं एवं पूरी मतगणना प्रक्रिया रिकॉर्ड होती है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है। मतगणना प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष एवं मतगणना परिणाम के संकलन में मानवीय हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के उद्देश्य से ओ.सी.आर. (ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन) तकनीक के माध्यम से मतगणना प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा। मतगणना में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए समत्त मतगणना हॉल, परिसर, वेटिंग रूम एवं स्ट्रॉग रूम का वेबकास्टिंग किया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …