Meerut Army Jawan News: मेरठ सरूरपुर के भूनी टोल प्रकरण में एनएचएआई ने धर्म सिंह कंपनी का ठेका निरस्त कर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके बावजूद ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हुआ। घायल जवान कपिल से मिलने नेताओं और पूर्व सैनिकों का जमावड़ा लगा रहा।
Soldier Kapil Case: मेरठ के सरूरपुर गांव गोटका निवासी सेना के जवान कपिल के साथ हुई मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने भूनी टोल प्लाजा पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की और टोल को फ्री कर दिया था। इसके बाद मंगलवार को भी टोल फ्री रहा। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे दिन टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मी तैनात रहे।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एनएचएआई ने ठेका संचालित करने वाली मैमर्स धर्म सिंह कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट निरस्त कर दिया और 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। इसके बावजूद ग्रामीणों का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा। टोल बंद रहने से क्षेत्रीय लोगों ने राहत महसूस की, जबकि टोल कर्मियों में डर का माहौल बना रहा।
उधर, घायल जवान कपिल के घर नेताओं और पूर्व सैनिकों का जमावड़ा लगा रहा। मंगलवार को उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला कपिल के घर पहुंचीं और परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
मेरठ में टोल पर मारपीट का मामला
वहीं रालोद के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने कहा कि कंपनी पर लगाया गया 20 लाख का जुर्माना पीड़ित परिवार को दिया जाए। इसके लिए वे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को पत्र लिखकर अवगत कराएंगे।