Friday , December 5 2025

भेड़ी खुर्द में खनन माफिया की बोलेरो ने ली युवक की जान, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा — प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल

जालौन।
जनपद जालौन में खनन माफियाओं की दबंगई एक बार फिर मौत का कारण बन गई है। भेड़ी खुर्द के खंड संख्या 4 में बालू खदान से जुड़ी बोलेरो ने एक युवक को बेरहमी से कुचल डाला। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने कदौरा-जलालपुर मार्ग पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

तेज रफ्तार बोलेरो बनी मौत का वाहन

जानकारी के अनुसार, भेड़ी खुर्द खंड संख्या 4 में गुरुवार देर शाम खनन कार्य से जुड़ी बोलेरो तेज रफ्तार में गुजर रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक युवक को वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों के अनुसार बोलेरो में खनन खंड के इंचार्ज और कर्मचारी सवार थे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह वाहन खनन माफिया के इशारे पर क्षेत्र में लगातार घूमते रहते हैं और प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता।

ग्रामीणों का आक्रोश — “खनन माफिया प्रशासन के संरक्षण में खेल रहे हैं मौत का खेल”

युवक की मौत की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर कदौरा-जलालपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और घंटों तक यातायात ठप रहा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन क्षेत्र में प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है और लगातार हो रही मौतों के बावजूद अधिकारी मौन हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन पहले भी इसी खंड में नदी में डूबने से एक अन्य युवक की जान गई थी, लेकिन प्रशासन ने उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की।

खनन खंड संचालक पर लगे गंभीर आरोप

परिजनों और ग्रामीणों ने खनन खंड के संचालक अमित राय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अमित राय स्थानीय विधायक का करीबी बताया जाता है और इसी राजनीतिक रसूख की वजह से आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने कहा कि खनन क्षेत्र में NGT (राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण) के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, रात-दिन खनन जारी है और खनन माफिया खुलेआम घूम रहे हैं।

प्रशासन की चुप्पी बनी सवाल

लगातार हो रही घटनाओं और ग्रामीणों के आरोपों के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी कोई हादसा होता है, तब जांच के नाम पर औपचारिकता पूरी कर दी जाती है, लेकिन दोषियों को कभी सजा नहीं मिलती।

परिजनों की तहरीर, कार्रवाई की मांग

मृतक के परिजनों ने कदौरा कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में खनन खंड के इंचार्ज, कर्मचारियों और बोलेरो चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की गई है। परिजनों का कहना है कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

सवालों के घेरे में प्रशासन की भूमिका

भेड़ी खुर्द की यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासनिक तंत्र की लापरवाही का प्रतीक बन चुकी है। लगातार हो रही मौतें यह सवाल खड़ा कर रही हैं कि क्या जालौन में कानून केवल आम जनता के लिए है?
क्या खनन माफिया और रसूखदारों पर प्रशासन की पकड़ ढीली पड़ चुकी है?

अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस बार कार्रवाई करता है या फिर एक और मौत कागजों में “जांच जारी है” के हवाले छोड़ दी जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …