Saturday , October 26 2024

भगवंत मान ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से की मुलाकात, 16 मार्च को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

चंडीगढ़। पंजाब चुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बनवारी लाल से मुलाकात की.

CBSE ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म-2 की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी की

भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे

इसके साथ ही, भगवंत मान ने राज्य में नई सरकार के गठन का दावा किया. भगवंत मान 16 मार्च यानी बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके लिए सारी तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं.

Yogi Cabinet Part 2.0: योगी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट में हो सकते हैं ये बड़े फैसले

इससे पहले बीती शाम मोहाली में हुई विधायक दल की बैठक में भगवंत मान को नेता चुन लिया गया है. भगवंत मान शहीद भगत सिंह के गांव खटकरकलां में शपथ लेंगे.

श्रीहरमंदिर साहिब में मत्था टेकने जाएंगे भगवंत मान

शपथग्रहण से पहले भगवंत मान 13 मार्च यानी रविवार को अमृतसर में श्रीहरमंदिर साहिब में मत्था टेकने जाएंगे और फिर अरविंद केजरीवाल के साथ भव्य रोड शो होगा. भगवंत मान ने गुरुवार को दिल्ली जाकर केजरीवाल और मनीष सिसोदिया शपथग्रहण का न्योता भी दे दिया था.

सपा ने चुनाव 2022 के जनादेश को किया स्वीकार, अखिलेश यादव ने दिया धन्यवाद

इस मुलाकात के बाद जब भगवंत वापस मोहाली लौटे तो उन्होंने अपने विधायकों को केजरीवाल का संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब में दिल्ली का गवर्नेंस मॉडल को लागू करना है. आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों के बीच से ही चलेगी.

Check Also

सरकार का ‘मिशन मौसम?’ क्या? टेक्नोलॉजी से रुकेंगी प्राकृतिक आपदाएं

Mission Mausam: देश में हर साल बारिश के मौसम में भूस्खलन, बिजली गिरना, हिमस्खलन उफनती नदियां, …