Friday , December 5 2025

बांदा में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजों की दर्दनाक मौत, चालक फरार

बांदा: कमासिन दांदौ मार्ग पर शनिवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कमासिन थाना क्षेत्र के परसौली गांव के रहने वाले चाचा और उनके दो भतीजे बताए जा रहे हैं।

घटना के अनुसार, मृतक अपनी बाइक से कमासिन दांदौ मार्ग पर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में बालू लोड था। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक बालू अन्यत्र स्थान पर गिराकर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में तीनों को सीएचसी कमासिन भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने तत्काल ट्रैक्टर और ट्रॉली को कब्जे में लेकर दुर्घटना की छानबीन शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सीओ बबेरू, सौरभ सिंह ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है। परिजनों ने घटना को लेकर गहरी चिंता और दुःख व्यक्त किया है।

यह दर्दनाक हादसा कमासिन थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और अनुशासन की अनदेखी का एक बार फिर उदाहरण बन गया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …