Friday , December 5 2025

बाँदा में बड़ा सड़क हादसा: अनियंत्रित बस पलटी, कई यात्री घायल, मची चीख-पुकार

बाँदा।
जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बबेरू से बाँदा की ओर आ रही एक तेज़ रफ़्तार प्राइवेट बस ददरिया–गुरेह रोड पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के दौरान बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण तत्काल राहत-बचाव कार्य में जुट गए।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल बाँदा भेजा गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस टीम और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा घायलों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ़्तार काफी तेज़ थी और अचानक सामने आए गड्ढे से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा शिवराज ने बताया कि—
“सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। सड़क सुरक्षा और चालक की लापरवाही से जुड़ी हर पहलू पर जांच जारी है।”

फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों की स्थिति जानने के लिए जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …