बलरामपुर: साइबर अपराधों पर नकेल कसते हुए बलरामपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने यूट्यूब चैनल हैक कर आठ लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो साइबर अपराधियों को बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक एंड्रायड फोन और एक आईफोन 13 बरामद किया है।
साइबर थाना बलरामपुर में वादी विनय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका यूट्यूब चैनल Factuvinay, जिसके 36 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया है। आरोपियों ने चैनल को वापस लौटाने के एवज में आठ लाख रुपये की फिरौती मांगते हुए धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो चैनल बेच दिया जाएगा और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। पहले ही आरोपियों ने वादी से एक लाख साठ हजार रुपये ले लिए थे।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने वादी को साथ लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन पर जाल बिछाया और मौके पर आरोपियों शाहिल रजा और शब्बीर रजा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने अपराध की पुष्टि की और बताया कि उन्होंने चैनल हैक कर ब्लैकमेलिंग करने की योजना बनाई थी।
फिलहाल, दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा चुका है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। यह गिरफ्तारी साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की सक्रियता और तत्परता का प्रतीक मानी जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal