Friday , December 5 2025

बलरामपुर पुलिस ने जीएसटी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, मुजफ्फरनगर निवासी सदस्य गिरफ्तार

बलरामपुर। कोतवाली नगर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो जीएसटी चोरी के मामले में बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में सक्रिय था। इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के सदस्य मो. इमरान अली, निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।

राज्य कर अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में यह गिरफ्तारी संभव हुई। पुलिस की जांच में सामने आया कि यह गिरोह आयरन स्क्रैप के फर्जी इनवॉइस और बिना ई-वे बिल के दस्तावेजों का इस्तेमाल करके बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर रहा था।

जांच में यह भी पता चला कि गिरोह के सदस्य विभिन्न जिलों से आयरन स्क्रैप को मुजफ्फरनगर और पंजाब तक भेजते थे। गिरोह के लोग जीएसटी अधिकारियों के साथ साठगांठ कर अवैध ट्रकों को पास कराते और मोटा मुनाफा कमाते थे। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वे प्रतिदिन लगभग 15 से 20 ट्रक स्क्रैप का परिवहन कराते थे और अब तक लगभग दो हजार ट्रक को अवैध तरीके से पास करा चुके हैं।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है, जबकि गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों की तलाश जारी है। अधिकारी इस मामले में सतर्कता बढ़ाने और अन्य संभावित घोटालों की जांच के लिए कदम उठा रहे हैं।

इस गिरफ्तारी से राज्य में जीएसटी चोरी और फर्जीवाड़े के खिलाफ पुलिस की गंभीरता और कार्रवाई की क्षमता सामने आई है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …