बलरामपुर। जिले में गोवंश वध और तस्करी को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना महराजगंज तराई पुलिस को मिली सफलता के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मुठभेड़ में दो मुख्य आरोपी घायल भी हुए हैं।
दरअसल, थाना महराजगंज तराई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक बोरी में गोमांस लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और सोनू खां व शादाब नामक युवकों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से लगभग 15 किलो गोमांस बरामद हुआ।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों का नाम भी बताया, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए समीउल्ला, शौकत अली, मुन्नान, कल्लू और फकरुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान समीउल्ला और शौकत अली पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मौके से दो चाकू, तराजू, बाट और गोमांस भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिले में गोवध और गोवंश तस्करी के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और आगे भी ऐसी घटनाओं पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार का बयान:
“जिले में गोवध और गोवंश तस्करी के मामलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। हमारी प्राथमिकता है कि ऐसे अपराधों में लिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा न जाए। मुठभेड़ के दौरान घायल आरोपियों का इलाज कराया जा रहा है और बाकी सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।”
इस कार्रवाई से पुलिस ने एक बार फिर यह संदेश देने की कोशिश की है कि गोवंश वध और तस्करी जैसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal