बहराइच (उत्तर प्रदेश): जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े बाजार में दबंगों ने कुल्हाड़ी से एक युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात कोतवाली क्षेत्र के फुलवरिया स्थित गुलशन ढाबे के पास की है। मृतक की पहचान सहाबुल अली के रूप में हुई है, जो नमाज पढ़कर घर लौट रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सहाबुल अली साइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था कि तभी रास्ते में घात लगाए बैठे दबंगों ने उस पर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला इतना भीषण था कि सहाबुल अली गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा और तड़पता रहा। बताया जा रहा है कि यह हमला किसी पुरानी रंजिश का नतीजा था, हालांकि पुलिस ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात नानपारा पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई, जहां पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मौजूद थे। बावजूद इसके, आरोपियों ने खुलेआम फिल्मी स्टाइल में हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सहाबुल अली करीब एक घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन पुलिस या प्रशासन की तरफ से तत्काल कोई मदद नहीं मिली। बाद में परिवार और आस-पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने नानपारा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस सतर्क होती तो यह हत्या रोकी जा सकती थी। परिवार ने घटना की निष्पक्ष जांच और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। बाजार की अधिकांश दुकानें बंद हो गईं, वहीं ग्रामीणों की भारी भीड़ अस्पताल और कोतवाली के बाहर जुटी रही।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
🔴 प्रमुख बिंदु:
-
बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के फुलवरिया गुलशन ढाबे के पास वारदात
-
नमाज पढ़कर घर लौट रहे सहाबुल अली पर दबंगों का कुल्हाड़ी से हमला
-
मौके से 200 मीटर दूर थी पुलिस, फिर भी नहीं रोक पाई हत्या
-
परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
-
इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal