Friday , December 5 2025

बहराइच में नाव हादसा: 24 घंटे बाद भी लापता 8 लोगों का नहीं मिला सुराग, नदी में तेज बहाव से रेस्क्यू टीमों की बढ़ी मुश्किलें

बहराइच।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के भरथापुर इलाके में हुए भीषण नाव हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। हादसे के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक लापता आठ लोगों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन तेज बहाव और खराब मौसम के चलते अभियान में बाधा आ रही है।

सूत्रों के अनुसार, रेस्क्यू टीमों ने कई किलोमीटर तक नदी के दोनों किनारों पर गहन तलाशी ली, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मौके पर कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसपी सहित आला अधिकारी लगातार डटे हुए हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारी परिवारों से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता और सांत्वना दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को हर संभव आर्थिक व प्रशासनिक सहायता प्रदान की जाए। सीएम ने कहा कि इस कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नदी बैराज के सभी गेट बंद करा दिए हैं ताकि बहाव को नियंत्रित किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि जिस कौड़ियाला नदी में यह हादसा हुआ है, वह मगरमच्छों का संरक्षित क्षेत्र है, जिससे रेस्क्यू टीमों को अतिरिक्त सतर्कता के साथ काम करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद से पूरा इलाका सदमे में है और लोग लगातार नदी किनारे डटे हुए हैं, इस उम्मीद में कि उनके परिजनों का कुछ सुराग मिल जाए।

Check Also

नेपाल सीमा पर रोहिंग्या–बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर सतर्कता बढ़ी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में

ChatGPT said: ब्रेकिंग – महाराजगंज महाराजगंज ज़िले में नेपाल सीमा के पास रोहिंग्या और बांग्लादेशी …