बहराइच:** बहराइच जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘लंगड़ा ऑपरेशन’ के तहत कैसरगंज पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने गांव सराय कनहर की ओर से हथियार लिए हुए एक संदिग्ध को पकड़ने का प्रयास किया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने कनहर मार्ग पर करीब 700 मीटर आगे संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी। चेतावनी देने के बावजूद आरोपी फायरिंग करता रहा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को दाहिने पैर में गोली मारकर घायल कर दिया।
घायल बदमाश ने अपनी पहचान मुल्कराज पुत्र श्याम बिहारी, निवासी रायपुर, थाना बौड़ी, बहराइच के रूप में बताई। तलाशी में उसके पास 315 बोर का देसी तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कैसरगंज भेजा गया, जहां इलाज के बाद उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मौके पर मौजूद कैसरगंज पुलिस और एसओजी टीम आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच और अन्य संभावित कार्रवाई में जुटी हुई है।
इस घटना के बारे में डिप्टी एसपी कैसरगंज रवि खोखर ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की जा रही है और पुलिस सतत सक्रिय होकर ऐसे अपराधियों पर नकेल कसेगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal