Monday , December 15 2025

बाबुल सुप्रियो ने थामा TMC का दामन, राजनीति से संन्यास लेने का किया था एलान

कोलकाता। पंश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए.

राजस्थान में पारित हुआ बाल विवाह को रजिस्टर करने वाला विधेयक, विपक्ष ने इसे बताया ‘काला कानून’

अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन ने दिलाई सदस्यता

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बाबुल सुप्रियो को पार्टी की सदस्यता दिलाई और स्वागत किया.

बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास लेने का किया था एलान

कुछ महीनों पहले केंद्रीय कैबिनेट विस्तार से पहले बाबुल सुप्रियो ने इस्तीफा दे दिया था. बाद में उन्होंने राजनीति से संन्यास भी लेने का एलान किया था.

प्रियंका गांधी का अपराध के मुद्दे पर योगी सरकार पर प्रहार, कहा- यूपी में चरम पर अपराधराज

बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते थे सुप्रियो

उन्होंने कहा था कि, वो सांसद पद से भी इस्तीफा दे देंगे लेकिन बाद में वे अपने फैसले से पलट गए थे और कहा था कि, सांसद बने रहेंगे और जनता की सेवा करते रहेंगे. वे पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते थे.

दिलचस्प है कि, बाबुल सुप्रियो को टीएमसी की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुखर विरोधी के तौर पर जाना जाता था.

बाबुल सुप्रियो से पहले कई नेता बीजेपी से टीएमसी में आए

लेकिन राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता. बाबुल सुप्रियो से पहले कई नेता बीजेपी से टीएमसी में आ चुके हैं.

देश में आने वाले दिनों में रोजाना करोड़ों वैक्सीन डोज दी जाने की उम्मीद- राहुल गांधी

बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन जीतने में कामयाब नहीं हो सके थे. बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की टॉलीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था.

राजनीति से संन्यास लेने का एलान करते हुए उन्होंने लिखा था कि, अलविदा! मैं किसी भी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूं. टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई(एम) किसी ने भी मुझे नहीं बुलाया. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं… सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति में होने की आवश्यकता नहीं है.

प्रदेशवासियों को सौगात, CM योगी ने कानपुर-आगरा मेट्रो की प्रथम प्रोटोटाइप ट्रेन का किया वर्चुअली अनावरण

Check Also

Ramlila Stage Sparks Controversy : धार्मिक आयोजन बना विवाद का मंच, आयोजकों पर कार्रवाई की मांग

एट में रामलीला मंच पर अश्लील नृत्य का आरोप, धर्म और आस्था को किया गया …