औरैया।
जनपद औरैया के थाना अजीतमल पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब पुलिस टीम ने चोरी की वारदातों में वांछित एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के सोने के गहनों के साथ एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना अजीतमल पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। हाल ही में थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया था। इन्हीं टीमों को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी का माल लेकर भदसान-जानिस नगर तिराहा के पास मौजूद है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान नीलेश कुमार उर्फ सचिन पुत्र रामगोपाल दोहरे, निवासी टड़वा इस्माइलपुर थाना बकेवर, जनपद इटावा, उम्र लगभग 22 वर्ष, के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां, तथा एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। बरामदगी के बाद थाना अजीतमल में दर्ज मुकदमा संख्या 616/25 में धारा 317(4)/317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई। साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 618/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत अलग से केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त नीलेश कुमार उर्फ सचिन का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है और उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है।
पुलिस टीम को सफलता मिली
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक ललितेश, धर्मेन्द्र, रामपुत्र, मुश्ताख खान और सिपाही रोहित कुमार की भूमिका सराहनीय रही। टीम ने कम समय में अभियुक्त को पकड़कर चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है।
थाना प्रभारी अजीतमल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस अब उसके अन्य साथियों और नेटवर्क की तलाश में जुटी है।
औरैया पुलिस का संदेश:
जनपद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal