औरैया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिधूना कोतवाली क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना का खुलासा हुआ है। पीड़िता ने अपने माता-पिता के साथ कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना कुछ माह पूर्व हुई थी, लेकिन हाल ही में पीड़िता और उसके परिवार ने न्याय की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी 75 वर्षीय है और पीड़िता के पिता का परिचित भी बताया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना, पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच तेज कर दी है और कहा कि दोषी को कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
यह मामला औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र का है और स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस इस घटना की गहनता से जांच कर रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal