Sunday , December 14 2025

Healthy India Campaign : दिबियापुर अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर, डॉक्टरों ने स्वच्छता और डेंगू बचाव पर किया जागरूक

दिबियापुर के सरकारी अस्पताल में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, डॉक्टरों ने दिया स्वच्छता और सेहत का संदेश

औरैया। जनपद के दिबियापुर स्थित सरकारी अस्पताल में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय आनंद ने लोगों को स्वस्थ और रोगमुक्त जीवन जीने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

डॉ. विजय आनंद ने बताया कि गंदगी और अस्वच्छ वातावरण सैकड़ों बीमारियों की जड़ है। यदि लोग अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें, तो अधिकांश संक्रमणजनित बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि रोजाना अपने शरीर की सफाई और घर-आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखना अत्यंत आवश्यक है, जिससे संक्रमण का खतरा कम होता है।

स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों ने विशेष रूप से डेंगू, मलेरिया और जलजनित बीमारियों से बचाव के उपायों पर लोगों को जागरूक किया। डॉ. आनंद ने कहा कि बरसात के मौसम में आसपास गड्ढों या पोखरों में पानी का जमाव नहीं होने देना चाहिए, क्योंकि इन्हीं स्थानों पर डेंगू फैलाने वाले मच्छर पनपते हैं।

उन्होंने बताया कि डेंगू के मच्छर के काटने से व्यक्ति के प्लेटलेट्स तेजी से कम होने लगते हैं, जिससे गंभीर स्थिति में जान जाने का खतरा भी हो सकता है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार, शरीर दर्द या प्लेटलेट्स में कमी जैसी लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत नजदीकी अस्पताल जाकर डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

शिविर में आए रोगियों की मुफ्त जांच और उपचार किया गया। कई लोगों को दवाएं भी निःशुल्क वितरित की गईं। डॉक्टरों ने आमजन से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, ताकि डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सके।

  • दिबियापुर के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

  • डॉ. विजय आनंद ने स्वच्छता और स्वस्थ जीवन के दिए उपाय

  • डेंगू-रोधी जागरूकता पर विशेष जोर

  • पानी के जमाव से मच्छरों की बढ़ोतरी पर दी चेतावनी

  • बीमार होने पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श की सलाह

Check Also

Pensioner Building Inspection: उरई में पेंशनर भवन निरीक्षण, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

उरई: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने पेंशनर भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया उरई। रिपोर्ट …