औरैया। 25/1012025
त्योहार की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब एक किसान की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के जसवन्तपुर गांव की है, जहां रात्रि में खेत में पानी लगाने गए एक किसान की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक किसान रात में अपने खेत की सिंचाई करने गया था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सोचा कि वह खेत पर ही रुक गया होगा। सुबह जब ग्रामीण शौचक्रिया के लिए निकले तो उन्होंने तालाब के किनारे किसान के कपड़े और जूते पड़े देखे। शक होने पर उन्होंने पास जाकर देखा तो किसान का शव तालाब में तैरता दिखाई दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से किसान के शव को तालाब से बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर अयाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
मृतक के परिजनों के अनुसार, किसान रोज की तरह अपने खेत में पानी लगाने गया था और संभवतः फिसलकर तालाब में गिर गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से परिवार में मातम पसरा है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
वाइट: मृतक का भाई
“वह रात में हमेशा की तरह खेत गया था। सुबह लोगों ने बताया कि वह तालाब में डूब गया है। हमें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब देखा तो वह हमारे बीच नहीं था। परिवार पूरी तरह टूट गया है।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal