Friday , December 5 2025

दिबियापुर के फफूंद स्टेशन पर शुरू हुआ अमृत भारत ट्रेन का ठहराव, नगरवासियों ने फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत

दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन पर आज से अमृत भारत ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया, जिससे नगरवासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। जैसे ही नगरवासियों को ट्रेन के ठहराव की जानकारी मिली, लोग सुबह से ही स्टेशन पर पहुंचने लगे। सुबह 6 बजे से ही स्टेशन के आस-पास लोगों की हलचल बढ़ गई और सभी अपने हाथों में फूल मालाएं लेकर स्वागत के लिए तैयार खड़े थे।

सुबह 7:30 बजे, ट्रेन फफूंद स्टेशन पर पहुंची और नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ ट्रेन ड्राइवर और रेलवे कर्मचारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। स्टेशन पर उपस्थित लोगों ने खुशी और उमंग के साथ इस ऐतिहासिक पल का आनंद लिया।

जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन दरभंगा जंक्शन से मदार जंक्शन तक जाएगी। रेलवे विभाग ने बताया कि ट्रेन तीन अक्टूबर से नियमित रूप से साप्ताहिक आधार पर चलेगी, जिससे यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि फफूंद स्टेशन हमेशा से भीड़भाड़ वाला स्टेशन रहा है और इसे आदर्श श्रेणी का स्टेशन माना जाता है। ऐसे में रेलवे विभाग को यहां अतिरिक्त ट्रेन ठहराव की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि यात्रियों को और सुविधा मिल सके।

वहीं, सर्दियों में आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस के बंद होने के कारण अन्य गाड़ियों को ट्रेन समय सारिणी में शामिल किया गया। नगरवासियों का कहना है कि अमृत भारत ट्रेन का ठहराव होने से शहर और आसपास के इलाकों में यात्रा की सुविधा बढ़ेगी और स्थानीय व्यापारिक एवं आर्थिक गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी।

फफूंद स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की इस शुरुआत ने नगरवासियों के चेहरे पर मुस्कान और स्टेशन पर खुशियों का माहौल दोनों ही बढ़ा दिए हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …