Tuesday , December 16 2025

अमित पालेकर होंगे गोवा में AAP के CM उम्मीदवार, केजरीवाल बोले- अब लोग चाह रहे बदलाव

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने गोवा से अमित पालेकर को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इसका औपचारिक रूप से ऐलान किया है.

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने थामा ‘कमल’, सपा पर बोला हमला

एक दिन पहले भगवंत मान को आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भगवंत मान को अपना सीएम उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी.

केजरीवाल बोले- गोवा अब चाह रहा है बदलाव

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्र अरविंद केजरीवाव ने कहा कि, गोवा के लिए आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करते हुए कहा यहां के लोग अब बदलाव चाह रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने यहां की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम उम्मीदवार का एलान किए गए अमित पालेकर की पहचान गोवा मे एक वरिष्ठ वकील और सामाजिक कार्यकर्ता की रही है. कोरोना की दूसरी लहर में जब गोवा में ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई लोगों की मौत हुई तब अमित पालेकर नहीं बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कोर्ट से हस्तक्षेप करने की मांग की थी.

कोरोना से मौत पर मुआवजे को लेकर SC सख्त, बिहार और आंध्र प्रदेश को अवमानना की चेतावनी

अमित पालेकर की मां marces गांव 10 सालो तक सरपंच रही है. अमित परेलकर भंडारी समाज से आते है महीने भर पहिले अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि AAP CM का चेहरा भंडारी समाज से देगा.

सराहनीय कार्य : तीन साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में आरोपी दिनेश पासवान को सुनाई गई फांसी की सजा

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …