लखनऊ। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) काफी चिंतित है. कोर्ट ने देश के प्रधानमंत्री और चुनाव आयुक्त से चुनाव टालने की अपील की है.
पीएम और EC राज्य में रैलियों-सभाओं पर रोक लगाएं
कोर्ट का कहना है कि, देश में कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए फिलहाल चुनाव (UP Assembly Election 2022) टाल दिए जाएं. साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि, पीएम और चुनाव आयुक्त राज्य में चुनावी रैलियों और सभाओं पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए.
कोर्ट ने की पीएम और चुनाव आयुक्त से अपील
दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत और बढ़ते प्रभाव को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनावी रैलियों में भीड़ जुटाए जाने पर आपत्ति जताई है. कोर्ट ने देश के पीएम और चुनाव आयुक्त से अपील की है कि, यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए चुनावी रैलियों पर रोक लगाई जाए.
सुशासन दिवस पर बीजेपी की अटल युवा संकल्प बाइक रैली
टीवी, न्यज पेपर्स के माध्यम से ही चुनाव प्रचार करें
राजनीतिक दलों को भीड़ इकट्ठा न करने दें. कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक दलों से कहा जाए कि, वह टीवी, न्यज पेपर्स के माध्यम से ही चुनाव प्रचार करें.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal