Friday , December 5 2025

अलीगढ़: खेरेश्वर मंदिर में देवछठ मेले के दौरान रशियन डांसर के अश्लील प्रदर्शन पर सनातन संस्कृति जागरण मंच ने किया जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच के दिए आदेश

अलीगढ़ के खेरेश्वर मंदिर में आयोजित देवछठ मेले के दौरान रशियन डांसर द्वारा अश्लील डांस प्रस्तुति देने का मामला गर्मा गया है। इस घटना से हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुईं, जिसके विरोध में सनातन संस्कृति जागरण मंच ने एसपी सिटी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने रशियन डांसर के अश्लील डांस को हिन्दू धर्म और संस्कृति के खिलाफ बताया और आरोप लगाया कि यह घटिया प्रस्तुतिकरण धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने वाला है। सनातन संस्कृति जागरण मंच के पदाधिकारियों ने मौके पर जमकर नारेबाजी करते हुए संबंधित कमेटी के लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।

इस दौरान प्रदर्शन शांतिपूर्ण रूप से जारी था, लेकिन स्थिति को संभालने के लिए एडीएम सिटी अमित भट्ट, सीओ और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदर्शनकारियों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।

अलीगढ़ के एडीएम सिटी अमित भट्ट ने लोधा थाना क्षेत्र के प्रभारी इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि रशियन डांसर के अश्लील प्रदर्शन के मामले में FIR दर्ज की जाए और संपूर्ण जांच प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। मामला खेरेश्वर मंदिर से संबंधित है, जो लोधा थाना क्षेत्र में आता है।

एसपी सिटी कार्यालय पर हुई इस जोरदार प्रदर्शन की कार्रवाई को लेकर प्रशासन की तरफ से साफ तौर पर कहा गया है कि हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले किसी भी कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले पर अब जनमानस की निगाहें टिकी हुई हैं कि प्रशासन किस तरह से इस संवेदनशील विषय पर कार्रवाई करता है। आगामी दिनों में इस केस की विस्तृत जांच रिपोर्ट आने की संभावना है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …