अलीगढ़ के खेरेश्वर मंदिर में आयोजित देवछठ मेले के दौरान रशियन डांसर द्वारा अश्लील डांस प्रस्तुति देने का मामला गर्मा गया है। इस घटना से हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुईं, जिसके विरोध में सनातन संस्कृति जागरण मंच ने एसपी सिटी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने रशियन डांसर के अश्लील डांस को हिन्दू धर्म और संस्कृति के खिलाफ बताया और आरोप लगाया कि यह घटिया प्रस्तुतिकरण धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने वाला है। सनातन संस्कृति जागरण मंच के पदाधिकारियों ने मौके पर जमकर नारेबाजी करते हुए संबंधित कमेटी के लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
इस दौरान प्रदर्शन शांतिपूर्ण रूप से जारी था, लेकिन स्थिति को संभालने के लिए एडीएम सिटी अमित भट्ट, सीओ और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदर्शनकारियों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।
अलीगढ़ के एडीएम सिटी अमित भट्ट ने लोधा थाना क्षेत्र के प्रभारी इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि रशियन डांसर के अश्लील प्रदर्शन के मामले में FIR दर्ज की जाए और संपूर्ण जांच प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। मामला खेरेश्वर मंदिर से संबंधित है, जो लोधा थाना क्षेत्र में आता है।
एसपी सिटी कार्यालय पर हुई इस जोरदार प्रदर्शन की कार्रवाई को लेकर प्रशासन की तरफ से साफ तौर पर कहा गया है कि हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले किसी भी कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले पर अब जनमानस की निगाहें टिकी हुई हैं कि प्रशासन किस तरह से इस संवेदनशील विषय पर कार्रवाई करता है। आगामी दिनों में इस केस की विस्तृत जांच रिपोर्ट आने की संभावना है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal