अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से शनिवार को दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रोरावर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने बस में बैठे एक युवक को गोली मार दी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाए जाने के बावजूद युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता के रूप में हुई है, जो हिंदू महासभा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अभिषेक गुप्ता किसी काम से बस में बैठा हुआ था, तभी अचानक बाइक पर सवार दो हमलावर वहां पहुंचे और बस के अंदर बैठे अभिषेक पर गोली चला दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली लगने से लहूलुहान अभिषेक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हमला टारगेटेड था। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर पुलिस ने हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। हिंदू महासभा से जुड़े होने के कारण मामला संवेदनशील माना जा रहा है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal