अलीगढ़। श्री अग्रवाल महासभा की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को जीटी रोड स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में जोरदार उत्साह और गरिमामय वातावरण के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में महानगर के प्रथम नागरिक मेयर प्रशांत सिंघल, भाजपा युवा मोर्चा के प्रांतीय महामंत्री वरुण गोयल, भाजपा नेता डॉ. राजीव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
मेयर ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
शपथ ग्रहण समारोह में मेयर प्रशांत सिंघल ने श्री अग्रवाल महासभा की नई टीम को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान समारोह स्थल तालियों की गूंज से गूंज उठा।
नव मनोनीत पदाधिकारियों ने साफ शब्दों में संकल्प लिया कि वे समाज की प्रगति, एकता और संगठन को मजबूत बनाने के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे।
अतिथियों ने किया पदाधिकारियों का अभिनंदन
समारोह में पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों का बुके और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने मंच से अपने-अपने विचार रखे और नई टीम को शुभकामनाएँ दीं।
महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा
भाजपा युवा मोर्चा के प्रांतीय महामंत्री वरुण गोयल ने अपने संबोधन में कहा—
“महाराजा अग्रसेन जी ने एक रुपये और एक ईंट की परंपरा के माध्यम से समाजवाद की नींव डाली थी। अग्र समाज आज भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ बना हुआ है।”
उन्होंने बताया कि अग्र समाज आज भी देश को सबसे ज्यादा टैक्स और योगदान देने वाला समाज है, जो गर्व की बात है।
राजनीतिक भागीदारी और एकता पर जोर
भाजपा नेता डॉ. राजीव अग्रवाल ने संगठन में राजनीतिक जागरूकता, नेतृत्व और एकजुटता को समय की आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ता है जब वह अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहे।
मेयर ने कहा— संकट के समय अग्र समाज हमेशा आगे रहा है
मेयर प्रशांत सिंघल ने अपने वक्तव्य में कहा—
“देश में जब भी बाढ़, महामारी या प्राकृतिक आपदा आई, तब अग्र समाज ने भामाशाह की भूमिका निभाई है। समय आ गया है कि हम इस परंपरा को नए स्वरूप में आगे बढ़ाएं और समाज की सेवा में योगदान दें।”
उन्होंने नई टीम को समाज सेवा का दायित्व पूरी निष्ठा से निभाने का आग्रह किया।
संगठन के उद्देश्य पर बोले अध्यक्ष भरत अग्रवाल
श्री अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष भरत अग्रवाल ने नई टीम को हार्दिक बधाई दी और संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा—
“हमारा लक्ष्य समाज के बिखरे मोतियों को एक सूत्र में पिरोना है। आपसी मेल-जोल, सहयोग और संवाद बढ़ाकर समाज में एकता और मजबूती लाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है।”
उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से समाज की उभरती प्रतिभाओं को आगे लाना, विवाह योग्य युवाओं के लिए उपयुक्त रिश्तों का चयन करना और एक-दूसरे की खुशियों–दुःखों में सहभागी बनना ही असली शक्ति है।
नवमनोनीत पदाधिकारी जिन्होंने शपथ ग्रहण की
कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली—
-
भरत अग्रवाल (अध्यक्ष)
-
शरद गर्ग
-
अंकुर अग्रवाल
-
आशीष मित्तल
-
अतीत अग्रवाल
-
कपिल बंसल
-
नितिन अग्रवाल
-
गौरव आनंदम
-
आशीष अग्रवाल
-
सचिन अग्रवाल
-
अंकित अग्रवाल
-
पीयूष अग्रवाल
-
विक्रांत गर्ग
इस अवसर पर कई प्रमुख अग्रबंधु जैसे— प्रमोद अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, नवीन नारायण, पवन मोरनी, अनिल कुमार, विनय अग्रवाल, आशीष गोयल, अमित अग्रवाल, हीरालाल मित्तल, अंकुर मित्तल, वंशी अग्रवाल— भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
समारोह में उमड़ा समाज का उत्साह
कार्यक्रम समाज की एकजुटता और संगठित शक्ति का जीवंत उदाहरण रहा।
पूरे आयोजन में अनुशासन, सौहार्द और प्रेरणा की अद्भुत झलक दिखाई दी। नई टीम ने अपने कर्तव्य को पूरी शक्ति और विचारशीलता के साथ निभाने का संकल्प दोहराया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal