लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल हो गईं. वहीं अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी।
Uttarakhand elections : उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की 14 प्रत्याशियों की दूसरी सूची
अखिलेश यादव ने भाभी अपर्णा को दी बधाई
भाभी अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने कहा कि, सबसे पहले तो मैं उन्हें बधाई देता हूं. नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की.
हमें खुशी है समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है- अखिलेश
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”अपर्णा जी के बीजेपी में जाने की हमें सबसे ज्यादा खुशी है, क्योंकि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां भी पहुंचकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी.” उन्होंने कहा, ”नेता जी ने बहुत कोशिश की समझाने की.”
कोरोना से मौत पर मुआवजे को लेकर SC सख्त, बिहार और आंध्र प्रदेश को अवमानना की चेतावनी
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal