लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है और सभी से सन् 2022 में प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने की लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया है।
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने योगी सरकार पर बोला हमला : भाजपा का श्रम विरोधी चेहरा बेनकाब
आपसी विश्वास से समाज, प्रदेश, देश को मजबूत करें
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि, आज के ही दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था। हमें संविधान का सम्मान और आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द को हर कीमत पर बनाए रखना है। नफरत और अविश्वास की जगह परस्पर प्रेम और आपसी विश्वास से समाज, प्रदेश, देश को मजबूत करें।
‘समाजवादी पार्टी का काम, जनता के नाम‘
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि, आज संविधान की मूल भावना एवं स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों की संरक्षा के लिए प्रतिबद्धता बनाये रखनी है। जन-जन से अपील है कि आइए ‘समाजवादी पार्टी का काम, जनता के नाम‘ की जनहितकारी नीतियों से जुड़िए और एक नए उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए एक नया संकल्प लीजिए।
उत्तराखंड चुनाव : समाजवादी पार्टी के ये 15 स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार, देखें लिस्ट
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal