लखनऊ। यूपी में होली का पर्व को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। अवनीश अवस्थी ने त्योहारों को लेकर अधिकारियों से कहा कि, सभी जिलों में होली और शबे बरात के पर्व एक साथ 19 मार्च को मनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि, संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए होलिका दहन समिति और शांति समिति की बैठकें जल्द आयोजित करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जहरीली शराब की बिक्री को रोकने के निर्देश
वहीं उन्होंने अग्नि सुरक्षा हेतु फायर ब्रिगेड को समुचित स्थानों पर तैनात रखने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सभी जनपदों में एसडीएम, सीओ संयुक्त टीम बनाकर शराब की दुकानों की चेकिंग करने को कहा है। और अवैध/जहरीली शराब की बिक्री को हर हाल में रोकने के निर्देश दिए है।
UP में भाजपा की प्रचंड जीत : PM मोदी और जेपी नड्डा से सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal