Tuesday , December 17 2024

इटावा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बने शिवपाल के बेटे आदित्य यादव, बेटी अनुभा निदेशक निर्वाचित

इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव इटावा जिला सहाकारी बैंक के अध्यक्ष चुने गए गए हैं. इस पद पर उनकी निर्विरोध जीत हुई है.

मेष राशि में गोचर कर रहा चन्द्रमा, वृष, तुला, वृश्चिक, कुम्भ और मीन राशि वाले करें ये काम, जानें अपना राशिफल

इस पद पर 33 साल से काबिज थे शिवपाल यादव

बता दें कि, इस पद पर शिवपाल यादव 33 साल से काबिज थे. लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार के नये नियम के तहत लगातार दो बार निर्वाचित कोई भी प्रतिनिधि दोबारा चुनाव नहीं लड़ सकता. इसलिए शिवपाल ने अपने बेटे आदित्य को अध्यक्ष बनाया है.

बेटी अनुभा यादव निदेशक पद पर निर्वाचित

सिर्फ यही नहीं शिवपाल सिंह ने अपनी बेटी डॉ. अनुभा यादव को भी इटावा जिला सहकारी बैंक में निदेशक पद पर निर्वाचित करवाया है. अब नए नियम के तहत जिला सहकारी बैंक का नया बोर्ड का गठन किया जा रहा है.

सीएम पुष्कर धामी ने किया ISBT देहरादून का औचक निरीक्षण, बसों पर चढ़कर यात्रियों से की बात

नए बोर्ड का चुनाव 27 और 28 सितंबर को इटावा जिला सहाकरी बैंक परिसर में ही होगा. इटावा-औरैया की सहकारिता राजनीति पर प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का कब्जा अभी बरकरार है.

इटावा और औरेंया से 14 संचालक

दोनों जिलों से 14 संचालक चुने गये हैं. प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे पीसीएफ चेयरमैन आदित्य अंकुर यादव ने इटावा क्षेत्र से अपना नामांकन किया.

राहत भरी खबर : पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण में आई गिरावट- WHO

सेवानिवृत्त सीओ रामनाथ यादव की पत्नी पूर्व सभासद शकुंतला यादव, सोनपाल बृजेंद्र बहादुर सिंह, निवर्तमान उप सभापति विश्वनाथ सिंह सेंगर के पुत्र नितेंद्र सिंह संजीव कुमार तथा राजनारायण, निर्मला देवी, सुभाष चंद्र, शारदा देवी और ताले सिंह, कोमल सिंह रामबहादुर तथा प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की पुत्री डा. अनुभा यादव ने नामांकन दाखिल किए थे.

Check Also

Kumbh Mela 2025: नागों के अनोखे मंदिर से महाकुंभ का क्या है संबंध? जानिए

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में स्थित नागवासुकी मंदिर के बारे में जान लीजिए क्योंकि नागों …