Wednesday , February 5 2025

Creta और Baleno की जगह ग्राहकों की पहली पसंद बनी ये सस्ती कार, एक महीने में बिकी 24000 से ज्यादा कारें

Best Selling Car: बिक्री में मारुति सूकी वैगन-आर ने सबको पीछे छोड़ दिया है। पिछले महीने इस कार की 24,078 यूनिट की बिक्री हुई। जबकि दूसरे नंबर पर बलेनो और तीसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा रही है…

Maruti Suzuki Wagon R: इस साल जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट आ गई है। टॉप 10 कारों में सबसे ज्यादा कारें इस बार फिर मारुति सुजुकी की हैं। लेकिन इस लिस्ट में नंबर वन कार के रूप में के बार फिर से मारुति सुजुकी वैगन आर रही है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सेफ्टी में ये कार एक दम जीरो है। ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में यह कार बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। इस कार को एडल्ट सेफ्टी में एक स्टार रेटिंग मिली है जबकि चाइल्ड सेफ्टी में इसे जीरो स्टार रेटिंग मिली है। लेकिन फिर भी ग्राहक इस कार को खूब खरीद रहे हैं।

वैगनआर की बिक्री टॉप पर

इस बार बिक्री में वैगन-आर ने सबको पीछे छोड़ दिया है। पिछले महीने इस कार की 24,078 यूनिट की बिक्री हुई। जबकि दूसरे नंबर पर बलेनो रही। बलेनो की पिछले महीने  19,965 यूनिट्स की बिकी हैं, वहीं तीसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा रही है। महीने इस गाड़ी की 18,522 यूनिट्स बिकी हैं। आइये अब जान लेते हैं कि भारत में वैगनआर क्यों इतना बिक रही है?

क्या वैल्यू फॉर मनी है वैगन-आर

मारुति सुजुकी Wagon R की कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.25 लाख रुपये तक जाती है। इसमें स्पेस काफी शानदार है।  सिटी में इसे ड्राइव करना काफी आसान बनता है। मारुति सुजुकी वैगनआर में 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। यह स्मार्टफोन नेविगेशन और 4-स्पीकर्स के साथ प्रीमियम साउंड से लैस है। सेफ्टी के लिए इस कार में दो एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।

इंजन और पावर

मारुति सुजुकी Wagon-R में 1.0L और 1.2L के पेट्रोल इंजन मिलते हैं। इसके अलावा वैगन-आर CNG में भी आपको मिलती है। यह कार 34.04 km/kg की माइलेज देती है। इसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल दो ट्रांसमिशन मिलते हैं। दोनों ही इंजन हर कंडीशन में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। फैमिली क्लास को Wagon-R इसलिए पसंद आती है क्योंकि इसमें अब स्पेस काफी बढ़िया मिल जाता है। सामन रखने के लिए भी जगह की कोई दिक्कत नहीं है।

यह भी पढ़ें:Delhi Elections 2025 Voting : मतदान केंद्र पहुंचे ये VVIP, जानें किसने कहां डाला वोट

Check Also

हिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद क्यों नहीं होता ‘अंतिम संस्कार’, वजह नहीं जानते होंगे आप?

General Knowledge: अगर आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपनी जर्नल …