Sunday , September 8 2024

उत्तराखंड में हादसा: चमोली-लंगासू में राफ्ट पलटी, एसडीआरएफ ने किया चार का रेस्क्यू

उत्तराखंड के चमोली में एक हादसा हो गया। आज अलकनंदा नदी के किनारे कर्णप्रयाग के निकट लंगासू में एक राफ्ट पलट गई। इस राफ्ट में नौ लोग सवार थे। हादसे की जानकारी एसडीआरएफ को दी गई।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा था। लेकिन अचानक नदी के एक तीव्र मोड़ पर राफ्ट पलट गई। उस राफ्ट में सवार सभी नौ लोग पानी में गिर गए। किसी तरह पांच लोग तैरकर किनारे तक पहुंच गए, लेकिन चार व्यक्ति नदी के बीच एक छोटे से टापू पर फंस गए थे।

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। गोचर से उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने तेजी से कार्रवाई की।

टीम ने अपनी कुशलता और साहस का परिचय देते हुए अलकनंदा की तीव्र धारा और विपरीत परिस्थितियों का सामना किया। चार लोगों का टीम ने रेस्क्यू किया। चारों सुरक्षित हैं। सभी नौ व्यक्ति अब सुरक्षित हैं। एसडीआरएफ टीम और पुलिस बल की तत्परता और बहादुरी के कारण लोगों को बचाया गया।

Check Also

Vande Bharat Express: पीएम मोदी आज 3 वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात, जानें रूट और किराया

Vande Bharat Express: पीएम मोदी आज 3 वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात, जानें रूट …