Tuesday , May 14 2024

उत्तरकाशी: लंबे समय से बीमार स्वतंत्रता सेनानी चिंद्रियालाल का निधन…

आज भागीरथी किनारे केदारघाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

लंबे समय से बीमार चल रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रियालाल (100) ने उत्तरकाशी के मातली बंदरकोट स्थित अपने आवास पर देर शाम अंतिम सांस ली। आज भागीरथी किनारे केदारघाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पिछले माह शरीर में इंफेक्शन बढ़ने पर उन्हें पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया। जिसके बाद कुछ समय तक उनका उपचार दून अस्पताल में चला। कुछ दिन पहले ही उनके परिजन उन्हें दून अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उत्तरकाशी वापस लाए थे। जहां बुधवार देर शाम उनका निधन हो गया।

उत्तराखंड एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन के प्रदेश महासचिव सीएल भारती ने बताया कि गुरूवार दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कर केदारघाट पर किया जाएगा। उनके निधन की सूचना पर कुछ परिजन बड़कोट व पुरोला से पहुंच रहे हैं। इधर, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रियालाल का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा।

Check Also

चौथे चरण में बिहार के छह दिग्गज खुद को नहीं करेंगे वोट

चौथे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। इनके 10 …