Sunday , September 8 2024

इन सेफ्टी फीचर्स के वजह से बची ऋषभ पंत की जान…

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वह अकेले ही Mercedes कार को चलाते हुए दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे और रास्ते में एक ब्लैकस्पाट पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि डिवाइडर से गाड़ी टकराने के बाद तुरंत उसमें आग लग गई। हालांकि, किस्मत के घनी ऋषभ पंत इस घटना में बाल-बाल बच गए हैं और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। Mercedes एक एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस कार है। आइये जानते हैं Mercedes कारों में ऐसा क्या होता है खास…

Mercedes कारों में मिलते हैं ये आधुनिक फीचर्स

सेफ्टी के मामले में Mercedes की कारें कितनी एडवांस होती हैं, इसका अंदाजा आज के हादसे के बाद से आपको लग गया होगा। यही वजह है कि इन गाड़ियों की कीमतें काफी अधिक होती है। मर्सिडीज की कारों में एक्सीडेंट नेविगेशन, नाइट व्यू एसिस्ट, एक्टिव लेन किपिंग फीचर, ब्लाइंड स्पॉट मानिटरिंग सिस्टम, एडॉप्टिव हाई बीम एसिस्ट आदि सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। Mercedes की गाड़ियां सेफ्टी और टेक्नॉलोजी के मामले में इतनी एडवांस होती हैं कि आप गाड़ी के अंदर बैठ कर अपने आस-पास की परिस्तिथियों पर नजर रख सकते हैं, वहीं इसमें एयर बैग, मजबूत बॉडी पार्ट्स भी हादसे के समय यात्रियों की हिफाजत करते हैं।

ब्लैक स्पॉट क्या होता है?

ये जानने से पहले आपको ब्लैक स्पॉट क्या होगा इसके बारे में जानना होगा। जिस जगह पर कई सड़क हादसे होते हैं उस जगह को ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया जाता है। इन जगहों की सड़कों को एक्सपर्ट की टीम देखेगी। ये वो जगहें हैं जहां बार-बार एक्सीडेंट्स होते हैं। किसी एक स्पॉट पर तीन साल में पांच रोड एक्सीडेंट्स हो जाएं या किसी स्पॉट पर 3 साल में 10 मौतें हो जाएं तो उसे Black Spot माना जाता है।  

Check Also

Rule Change: आधार, क्रेडिट कार्ड से LPG तक कल से बदल जाएंगे ये 7 बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा असर!

1 सितंबर यानी कल से आधार कार्ड (Aadhaar Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card), एलपीजी सिलेंडर …