Tuesday , May 14 2024

इस वजह से कर्लीज रेस्टोरेंट को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट को गिराने पर शुक्रवार को रोक लगा दी। SC ने यह रोक इस शर्त पर लगाई कि वहां कोई व्यावसायिक गतिविधियां नहीं होंगी। अब इस मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह के शुक्रवार को होगी। अदालत का आदेश जब तक आता, उससे पहले ही रेस्तरां को गिराने का काम शुरू हो गया था। तटीय नियमन क्षेत्र (सीआरजेड) के नियमों के उल्लंघन के कारण ढहाने की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह शुरू हुई थी। CJI यूयू ललित की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने यह आदेश जारी किया। कोर्ट ने गोवा सरकार और गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी को नोटिस जारी किया है। साथ ही अगली तारीख तक इस मामले में जवाब मांगा है। बेंच में CJI के साथ ही जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस पीएस नरसिम्हा भी शामिल थे। रेस्तरां के को-ओनर लिनेट नून्स की ओर से पेश सीनियर वकील हुजेफा अहमदी ने इस मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग की थी। कर्लीज रेस्तरां में ही पार्टी कर रही थीं सोनाली फोगाट ‘कर्लीज’ नामक यह रेस्तरां उत्तरी गोवा के प्रसिद्ध अंजुना बीच पर स्थित है। भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में यह रेस्टोरेंट सुर्खियां में है। दरअसल, मौत से कुछ घंटों पहले फोगाट इसी रेस्तरां में पार्टी कर रही थीं। रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स फोगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में शामिल थे और उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। 2016 में दिया गया था इमारत को ढहाने का आदेश लेकिन… गोवा तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (जीसीजेडएमए) ने इमारत को ढहाने का 2016 में आदेश दिया था, जिसे रेस्तरां मालिक ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें एनजीटी से कोई राहत नहीं मिल पाई थी। न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली एनजीटी पीठ ने मामले की सुनवाई 6 सितंबर को की थी। पीठ ने जीसीजेडएमए के आदेश को बरकरार रखते हुए रेस्तरां प्रबंधन की ओर से दायर याचिका का निपटारा कर दिया था। हालांकि SC ने आज रेस्तरां को गिराने पर रोक लगा दी।  

Check Also

भारत-फ्रांस के बीच सातवां शक्ति सैन्य अभ्यास आज से शुरू

रक्षा संबंधों की मजबूती के लिए भारत और फ्रांस सोमवार से संयुक्त सैन्य अभ्यास शक्ति …