Saturday , January 4 2025

सीएम योगी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से की शिष्टाचार भेंट, दोनों डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सोमवार को दिल्ली पहुंचे, जहाँ उन्होंने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द जी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद रहे।

राष्ट्रपति भवन ने अपने ट्वीट में यह जानकारी देते हुए इन नेताओं की भेंट के फोटो भी शेयर किए हैं, इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्य के दो उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ की राष्ट्रीय राजधानी की यह पहली यात्रा है. राष्ट्रपति कोविंद का गृह राज्य भी उत्तर प्रदेश है. 

Check Also

Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने CM पद से दिया इस्तीफा, शिवसेना बोली- मोदी-शाह का फैसला सर्वमान्य

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री …