लखनऊ। कोरोना महामारी की विभीषिका कम होने से राज्य सरकार को आर्थिक मोर्चे पर राहत मिली है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में राज्य सरकार को 2021-22 में कर और करेतर राजस्व की मुख्य मदों में 25,226.62 करोड़ रुपये ज्यादा प्राप्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश, कहा- किसी गरीब की झोपड़ी पर नहीं चलेगा बुलडोजर
कर राजस्व की सभी मुख्य मदों 2020-21 की तुलना में सरकार की प्राप्तियां बढ़ी हैं, लेकिन भूतत्व एवं खनिकर्म से होने वाली कमाई में 456.38 करोड़ रुपये की कमी आई है।
वार्षिक लक्ष्य का 79.8 प्रतिशत है
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि, राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में कर और करेतर राजस्व की मुख्य मदों में 1,85,235 करोड़ हासिल करने का लक्ष्य तय किया था। इसके सापेक्ष 1,47,843.1 करोड़ की प्राप्ति हुई है जो कि वार्षिक लक्ष्य का 79.8 प्रतिशत है।
UP: बृजमोहन सिंह रघुवंशी बने राष्ट्रीय महासचिव, देशभर से बधाई देने वालों की लगी होड़